अतिक्रमण हटाओ अभियान में कई दुकानें सील

शहर में फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर नगर परिषद शेखपुरा ने दर्जनों दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कारवाई की.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 20, 2025 8:53 PM

शेखपुरा. शहर में फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर नगर परिषद शेखपुरा ने दर्जनों दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कारवाई की. शहर के दल्लू मोड़ से यह अभियान शुरू हुआ. जो कटरा बाजार होते शहर के प्रमुख स्थल चांदनी चौक तक पहुंचा. इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर फुटपाथों पर दुकान संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई करते हुए उसके सामानों को भी जब्त कर किया गया. इस अभियान के दौरान कुल 7800 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा, ऐसे कई प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया, जिन्होंने लंबे समय से संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया था और व्यवसाय संचालित करने के लिए आवश्यक ट्रेड लाइसेंस भी नहीं लिया था. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और अतिक्रमण से बचें. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ, व्यवस्थित और ट्रैफिक जाम मुक्त बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी है. अभियान के दौरान फुटपाथी दुकानदारों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही. इस अवसर पर नगर परिषद के कई अधिकारी और टाउन थाना पुलिस के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है