पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं जारी : मंत्री
बिहार सरकार के पर्यटन सह जिला के प्रभारी मंत्री राजू कुमार सिंह शेखपुरा समाहरणालय पहुंचकर मंथन सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की.
शेखपुरा. बिहार सरकार के पर्यटन सह जिला के प्रभारी मंत्री राजू कुमार सिंह शेखपुरा समाहरणालय पहुंचकर मंथन सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस मौके पर डीएम आरिफ अहसन,एसपी बलिराम कुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में पंचायती राज, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिद्युत, पीएचईडी, कल्याण, अल्प संख्यक कल्याण विभाग, श्रम, आपूर्ति, आईसीडीएस, राजस्व, कृषि, भवन प्रमंडल, खनन, मनरेगा, ग्रामीण कार्य विभाग, सभी नगर निकाय आदि विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई.जिले में सरकारी योजनाओं और कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कई निर्देश दिए.इसके साथ ही बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सभी मोर्चे पर बेहतर कार्य कर रही है. पहले घर के चारदीवारी के अंदर घूंघट में रहने वाली महिलाएं आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में आगे जाकर आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाते हुए अपने परिवार और समाज को नेतृत्व देने के लिए तैयार है. इस प्रकार किसानों के आमदनी दुगुनी करने के लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है. पर्यटन को लेकर सरकार द्वारा कई आकर्षक योजनाएं चलाई जा रहे हैं. जिसके प्रतिफल में राज्य में पर्यटकों की संख्या में भी अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है. जहां पहले राज्य में दो लाख पर्यटक ही आते थे. अब वह संख्या 9 लाख के पार कर गई है. राज्य में आने वाले पर्यटकों में से बड़ी संख्या में विदेश के पर्यटक भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में पिछले 20 सूत्री के क्रियान्वयन समिति की बैठक में दिए गए निर्णय के प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की गई. दिव्यांगों के बीच बैटरी चालित ट्राई साईकिल वितरित
उन्होंने इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा के तहत नौ दिव्यांग लाभूकों के बीच बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया.उन्होंने मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत दो लोगों को बस की चाबी भी सुपूर्द की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले परिवार के आश्रितों को चार लाख रुपए का चेक दिया. उन्होंने अंतरजातीय विवाह करने वाली एक दंपति को सरकारी प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रुपए का चेक भी दिया. अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को लाभ दिलाने का निदेश भी दिया.जिले के किसानों को खेती कार्य हेतु हर खेत तक सिंचाई के लिए विधुत उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया. इसके साथ ही आने वाले संभावित बाढ़ को लेकर. जिला प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया.मंत्री के आगमन पर भाजपा के साथ ही एनडीए घटक दल के कईकार्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
