गोवा से गांव लौटे युवक ने फंदे से लटककर दी जान

20 दिनों के बाद गोवा से घर वापसी करने वाले 24 वर्षीय टाइल्स मिस्त्री डीहकुसुम्भा गांव स्थित अपने घर के कमरे में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. इस घटना के साथ युवक का मौत भी एक रहस्य बनकर रह गया.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 9:04 PM

शेखपुरा. 20 दिनों के बाद गोवा से घर वापसी करने वाले 24 वर्षीय टाइल्स मिस्त्री डीहकुसुम्भा गांव स्थित अपने घर के कमरे में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. इस घटना के साथ युवक का मौत भी एक रहस्य बनकर रह गया. घटना में मृतक की पहचान डीहकुसुम्भा गांव निवासी तुलसी महतों का पुत्र हरेंद्र कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोरमा थाना पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. घर का एक कमाऊ सदस्य के पुत्र की मौत के घटना से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि 20 दिन पहले ही मृतक हरेंद्र कुमार कमाने के लिए गोवा गया था. वह पिछले कई सालों से टाइल्स लगाने का काम करता था. हाल के दिनों में ही उसे बिहार के जहानाबाद में टाइल्स लगाने का काम मिला था. गोवा दूरी होने के कारण जहानाबाद में काम करने को लेकर काफी उत्साहित था. मृतक गुरुवार की शाम चार बजे युवक गोवा से वापस अपना गांव पहुंचा था. गांव आते ही वह अपने दोस्तों और आस पड़ोस के लोगों से मिलकर काफी उत्साहित था. इसके साथ ही रात्रि 8:00 बजे तक अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को दावत की योजना बना रहा था. इसी दौरान करीब मध्य रात्रि 11:45 पर उक्त युवक के अपने ही घर में फंदे से लटके होने की खबर पूरे गांव में फैल गई. इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि घटना के दौरान युवक के पिता दालान पर सोने चले गए थे. जबकि, मां शेखपुरा नगर क्षेत्र के मटोखर गांव स्थित अपने मायके गई हुई थी. घर में सिर्फ 13 वर्ष की एक बहन और 8 वर्ष की एक भांजी मौजूद थी. ग्रामीणों ने घटनास्थल को लेकर बताया कि युवक की शव अपने घर में लगभग 10 फीट उंचे छत से लटका हुआ पाया गया. कयास लगाया जा रहा है कि कमरे में लगे चौकी पर कुर्सी रखकर युवक छज्जे पर चढ़ गया और घर के टंगने में बंधी रस्सी को खोलकर छत के हुक में लगाकर उसी से लटक गया. फंदे से लटकने के बाद युवक काफी चीखने-चिल्लाने लगा तभी मृतक की भांजी कमरे में पहुंची और अपने मामा को बचाने की पुरजोर कोशिश करने लगी. जब वह नाकाम हुई तब दौड़कर दालान पर सोये नाना को जगाने लगी. लेकिन, नाना को कम सुनाई देने पर के कारण वह देर से समझे और जब तक घर पहुंचे तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था. इस घटनाक्रम के बाद गांव के लोग जुटे और स्थानीय चौकीदार को इसकी सूचना दी. तभी करीब 12:00 बजे रात्रि को कोरमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जप्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version