तमिलनाडु में युवक की पिटाई के बाद गयी जान
थाना क्षेत्र के गोखुलपुर निवासी भूषण पासवान के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में किसी बात को लेकर हुआ झगड़ा में कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दिया था, जिसका पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
चंडी. थाना क्षेत्र के गोखुलपुर निवासी भूषण पासवान के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में किसी बात को लेकर हुआ झगड़ा में कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दिया था, जिसका पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. रोने की चीत्कार से माहौल गमगीन हो चुका था. मृतक के चाचा सुरेन पासवान ने कहा कि मेरा भतीजा अमित कुमार लगभग 3 साल से तमिलनाडु के कोयंबटूर में मोटर का लोहे का समान बनाने बाले निजी कंपनी में काम करता था फरवरी माह में दुकान से सौदा लाने गया था. तभी किसी बात को लेकर बिहार के गया जिला के रहने बालों से झगड़ा हो गया था. इस झगड़ा में उन लोगों अमित कुमार का बेहरहमी से पिटाई कर दिया था जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था जिसे 19 फरवरी को इलाज के लिए भर्ती किया गया था. ईलाज़ के बाद थोड़ा ठीक होने के बाद माता पिता से बात करने के बाद होली के पहले अपने घर आ गया था उसके बाद से उसका ईलाज़ पटना में चल रहा था जिसका बुधवार को ईलाज़ के दौरान मौत हो गयी. चंडी थाना को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. मृतक की अप्रैल महीने में होनी थी शादी- मृतक की शादी पहले से तय थी. अप्रैल माह में शादी होनी थी. मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. घर मे खुशी आने के पहले ही मातम में बदल गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
