प्राथमिक विद्यालय दुधैला का मुख्य जर्जर गेट गिरा

नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत कैला पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दुधैला में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल परिसर में जाने वाले मुख्य जर्जर गेट अचानक टूटकर नीचे गिर गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 9, 2026 9:30 PM

नगरनौसा(नालंदा). नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत कैला पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दुधैला में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल परिसर में जाने वाले मुख्य जर्जर गेट अचानक टूटकर नीचे गिर गई. हादसे के वक्त बच्चे स्कूल नहीं आये थे क्योंकि आठ जनबरी तक विद्यालय बच्चों के लिए बंद है विद्यालय में सिर्फ़ शिक्षक ही आ रहे हैं जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद स्कूल में भय का माहौल बना हुआ है. प्रधान शिक्षक विक्की कुमार ने बताया कि 6 जनबरी को विद्यालय का कमरा जर्जर, गेट जर्जर,चारदीवारी जर्जर होने की सूचना प्रखंड से लेकर जिला तक दिया गया है. गुरुवार के सुबह जर्जर मुख्य गेट भरभराकर गिर गया. हालांकि इस हादसें में कोई हताहत नहीं हुआ।अगर विद्यालय बच्चों के लिए खुला होता तो एक बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता. ग्रामीणों ने भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर विद्यालय का कमरा जर्जर, गेट जर्जर,चारदीवारी जर्जर के निर्माण कार्य कराने की मांग किया था. अपने दिए आवेदन में मंजू देवी, निशा देवी, शांति देवी, विंदु देवी, प्रतिमा देवी एवं कारी देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय दुधैला का कमरा जर्जर, मुख्य गेट,चारदीवारी,शौचालय काफ़ी जर्जर हालात में है. सभी की मरम्मत कराना अतिआवश्यक हैं. चाहदीवारी नहीं होने के कारण जानवरों का आने का खतरा बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है