व्यय प्रेक्षक ने उम्मीदवारों संग की बैठक चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से कराया अवगत
विधानसभा चुनाव लेकर व्यय प्रेक्षक पंकज खन्ना के नेतृत्व में सभी दलीय एवं निर्दलीय अभ्यर्थियों के साथ मंथन सभागार में बैठक की गयी.
शेखपुरा. विधानसभा चुनाव लेकर व्यय प्रेक्षक पंकज खन्ना के नेतृत्व में सभी दलीय एवं निर्दलीय अभ्यर्थियों के साथ मंथन सभागार में बैठक की गयी. इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार व्यय पंजी के संधारण एवं अन्य चुनाव से संबंधित व्यय से शेखपुरा जिला अंतर्गत दोनों विधान सभा में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी, अभ्यर्थी प्रतिनिधि को अवगत कराया गया. प्रत्येक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी के लिए अधिकतम व्यय 40 लाख रुपये तक निर्धारित है. अभ्यर्थी,अभ्यर्थी के प्रतिनिधि के द्वारा किया गया पृच्छा को जवाब देकर संतुष्ट किया गया. बैठक के दौरान जिले में प्रतिनियुक्त सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों,लेखा दल, फ्लाइंग स्कवाड टीम, विडियो सर्विलांस टीम, स्थिर सर्विलांस और वीडियो व्यूइंग टीम के पदाधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया. इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक ने सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और निर्वाचन व्यय से जुडी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने सभी को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पारदर्शिता और तत्परता से कार्य करें. व्यय प्रेक्षक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान व्यय की निगरानी बेहद महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने सभी संबंधित टीमों को पारदर्शी तरीके से सघन निगरानी का निर्देश दिया. इसके साथ ही शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई और दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन लागू है. निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेश के आलोक में जिले आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से कराया जा रहा है. इस संबंध में आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी आर्य गौतम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के तहत सरकारी स्थलों से 112 बाल-पेटिंग, 240 पोस्टर, 185 बैनर एवं 95 अन्य प्रचार साम्रगी को हटाया गया है. जबकि, पब्लिक प्रोपर्टी अंतर्गत 200 स्थलों से बाल पेंटिग, 446 पोस्टर, 232 बैनर एवं 472 अन्य प्रचार साम्रगियों तथा प्राइवेट प्रोपर्टी के तहत 277 स्थलों से बाल पेंटिग, 303 पोस्टर, 234 बैनर एवं 218 अन्य प्रचार सामग्रियों को हटाया गया है. आदर्श आचार संहिता के तीन मामालों में संबंधित पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जा रहा है. साथ ही इसकी लगातार मोनेटरिंग भी करायी जा रही है.
11.मतदान प्रतिशत बढ़ाने को जिला प्रशासन ने शुरू किया अभियान
एससी-एसटी मतदाताओं को प्रेरित करने को घर-घर जायेंगे टोला सेवक-विकास मित्र
शेखपुरा. विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरिफ अहसन ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं को लक्षित करने का निर्देश दिया है. इस अभियान का मुख्य लक्ष्य एससी-एसटी वर्ग के मतदाता बिना भय अथवा घबराहट के मतदान कर सके. उनमें इस तरह विश्वास पैदा करना है, ताकि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इसके तहत विकास मित्र और टोला सेवक 21 अक्टूबर से 6 नवंबर तक एससी-एसटी परिवारों के घर-घर जाएंगे. वे उन्हें मतदान के महत्व, मतदाता पर्ची की जानकारी और मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत करायेंगे. छह नवंबर तक यह गहन मतदान अभियान चलेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदान दल गठित किये गये हैं, जिनमें विकास मित्र और टोला सेवक शामिल होंगे. अनुसूचित जाति और जनजाति के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इंफोर्मेशन मोटिवेशन फैसिलिटेशन टूल का उपयोग किया जायेगा. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी और स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अभियान के समन्वय की जिम्मेदारी संभालेंगे. उन्हें प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे तक जिला मुख्यालय को प्रगति रिपोर्ट सौंपनी होगी. जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी मतदाता को धमकाने या प्रलोभन देने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मतदान के दौरान किसी भी व्यवधान की स्थिति में मतदाता स्थापित नियंत्रण कक्ष को सूचित कर सकेंगे. जिला प्रशासन ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे समन्वय के साथ कार्य करते हुए इस अभियान को सफल बनाएं, ताकि जिले में उच्च मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.
आदर्श आचार संहिता का कराया जा रहा अनुपालन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
