कड़ी सुरक्षा के बीच हुई निम्न वर्गीय लिपिक परीक्षा
जिले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा में बिहार लोक सेवा आयोग की निम्न वर्गीय लिपिक की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई.
बिहारशरीफ. जिले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा में बिहार लोक सेवा आयोग की निम्न वर्गीय लिपिक की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई. आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया. प्रथम पाली में 4080 अभ्यर्थियों में से मात्र 1366 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 2714 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार द्वितीय पाली में भी 4080 अभ्यर्थियों में से मात्र 1364 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि 2716 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. परीक्षा को लेकर जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सभी परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति के कारण वर्ग कक्ष खाली- खाली से नजर आ रहे थे. इस प्रतियोगिता परीक्षा में मात्र 34 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 66 फ़ीसदी परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने बताया कि जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षा का आयोजन किया गया. किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा 16 स्टैटिक दंडाधिकारी, 04 जोनल दंडाधिकारी एवं 02 उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे. अभ्यर्थियों को प्रवेश द्वार पर ही कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे. चार गश्ती दल दंडाधिकारी एवं दो वरीय पदाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए थे जो लगातार विभिन्न सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रह कर स्वच्छ परीक्षा का संचालन कराने में सहयोग किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
