ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोया मोबाइल किया वापस

स्थानीय थाना की पुलिस टीम के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बुधवार को एक व्यक्ति का खोया हुआ मोबाईल सुपुर्द किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 22, 2025 8:50 PM

हिलसा. स्थानीय थाना की पुलिस टीम के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बुधवार को एक व्यक्ति का खोया हुआ मोबाईल सुपुर्द किया गया. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत हिलसा थाना क्षेत्र के कृष्णापुर निवासी राकेश प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार के खोये हुये मोबाईल को बरामद किया गया. जिसे मोबाईल धारक को सुपुर्द कर दिया गया. खोया हुआ मोबाइल मिलने से मोबाईल धारक के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल धारक को ढेड महिना पहले का मोबाईल बाजार जाने के क्रम में खो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है