पीएफ कटौती में मनमानी के विरोध में जड़ा ताला
नगर परिषद हिलसा के सफाई कर्मियों ने एजेंसी द्वारा 8 महीनों से मनमानी ढंग से पीएफ कटौती किए जाने के विरोध में गुरुवार को हड़ताल करते हुए नगर परिषद कार्यालय में ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया.
हिलसा़ नगर परिषद हिलसा के सफाई कर्मियों ने एजेंसी द्वारा 8 महीनों से मनमानी ढंग से पीएफ कटौती किए जाने के विरोध में गुरुवार को हड़ताल करते हुए नगर परिषद कार्यालय में ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों रवि डोम, अशोक डोम, सुनील डोम, छोटू डोम, ववन डोम, सरोज देवी ,गुड्डी देवी, गीता देवी, बसंती देवी, सनी कुमार, रवि रंजन कुमार, पंकज कुमार, टिंकू कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार आदि ने बताया कि नगर परिषद के सफाई एजेंसी द्वारा लेबर, ड्राइवर, सुपरवाइजर के पीएफ का भुगतान पिछले 8 महीना से किसी को कम किसी को ज्यादा मनमानी ढंग से कटौती किए जाने के कारण एवं सफाई कर्मियों का किसी का 39,38 एवं 35 दिन की ड्यूटी होने का बावजूद एजेंसी के द्वारा मंत्र 26 दिन का ही पेमेंट किया जाता है. इससे नाराज होकर गुरुवार से हमलोग बेमियादी हड़ताल पर चले गए है. लेकिन गुरुवार को दिनभर एजेंसी एवं नगर परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने पर शाम में नगर परिषद कार्यालय का ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि हम लोगों का सभी महीना का पीएफ की राशि अपने-अपने हाथ कैश दे दिया जाए. इस संबंध कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने बताया कि पीएफ की कटौती को मामला को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. इस संबंध में सफाई कर्मी के प्रतिनिधि एवं सफाई एजेंसी के कर्मी को बुलाया गया है. अगर सफाई कर्मियों के द्वारा पीएफ की राशि में कटौती किया गया हो तो उसे एजेंसी के द्वारा भुगतान करवाया जाएगा. सफाई कर्मी के हड़ताल से नगर परिषद क्षेत्र में हड़ताल के पहले ही दिन गुरुवार को कस्बे की गलियों और मोहल्लों में कूड़े के ढेर लग गए। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
