ग्रामीण महिलाओं के लिए जीविका वरदान: मंत्री

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा रविवार को नूरसराय प्रखण्ड के दरुआरा पंचायत में लगभग 61 लाख रू की लागत से छ: योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 6, 2025 10:09 PM

बिहारशरीफ. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा रविवार को नूरसराय प्रखण्ड के दरुआरा पंचायत में लगभग 61 लाख रू की लागत से छ: योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. इनमें गली- नाली तथा छठ घाट का उदघाटन व शिलान्यास शामिल है. इस अवसर पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की मेहनत और सोच रंग लाया है.बिहार में 11 लाख जीविका स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लाखों महिला दीदी रोजगार कर आत्मनिर्भर बन रही है. जीविका ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. बिहार में डबल इंजन की सरकार में विकास दुगनी गति से हो रहा है. सूबे के गरीब मज़दूर के बच्चे सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास में पढ़ाई कर प्रतियोगिता परीक्षा में प्रदेश का नाम रौशन कर रहे है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सात लाख युवा को सरकारी नौकरी मिली है. एक लाख से ज्यादा युवा सरकारी स्कूलों में शिक्षक बने हैं तो बिहार की चालीस हजार बेटियां पुलिस कर्मी बनी है. बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है उसकी बराबरी देश का कोई राज्य नही कर सकता है. उन्होंने कहा कि गाँव मे छठ घाट का निर्माण हो जाने से छठ व्रती महिलाओ को दूसरे गाँव अर्ध्य देने नही जाना पड़ेगा. बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. हर पाँच सौ आबादी वाले गाँव को पक्की सड़क से जोड़ा जा रहा है. इस अवसर पर जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार उर्फ सोनी लाल, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार राय, जदयू प्रवक्ता धनन्जय कुमार देव, दरुआरा पंचायत के मुखिया सोनू सुल्तान, पूर्व मुखिया व जदयू नेता शैलेन्द्र गराई, पूर्व प्रमुख राकेश कुमा,र जनार्दन प्रसाद , उपेन्द्र मिस्त्री ,जदयू के पंचायत अध्यक्ष राजनदन प्रसाद, भोला महतो, विक्की कुमार, उपेन्द्र सिंह, चंद्रमणि पासवान, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार, मनोज चौधरी,छोटे महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है