करायपरसुराय में हल्का कर्मचारी गिरफ्तार
करायपरसुराय में हल्का कर्मचारी संजय कुमार को 4500 सौ रूपया रिश्वत लेते हुए निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को रंगे हाथ पकड़ा है.
हिलसा. करायपरसुराय में हल्का कर्मचारी संजय कुमार को 4500 सौ रूपया रिश्वत लेते हुए निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को रंगे हाथ पकड़ा है. मामला करायपशुराय के अंचल के सांध पंचायत का हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करायपरसुराय प्रखंड के सलेमपुर गांव निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र रमेश कुमार ने ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया था. इस कार्य के लिए सांध पंचायत के हल्का कर्मचारी संजय कुमार ने रमेश कुमार से पांच हजार रुपए की मांग की थी. इसकी शिकायत रमेश कुमार के दवारा निगरानी विभाग से की गयी थी निगरानी विभाग की टीम के दवारा मामले की जांच के बाद सत्य पाया गया था इसके बाद टीम का गठन कर निगरानी विभाग के अधिकारियों ने गुरूवार को यह कार्यवाई की. हल्का कर्मचारी संजय कुमार कों निगरानी टीम ने 4500 रूपया लेते रंगे हाथो दबोच लिया. रमेश ने निगरानी विभाग में दर्ज कराई थी शिकायत: रमेश कुमार ने विगत् 25 नवंबर को हल्का कर्मचारी संजय कुमार के खिलाफ निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पत्र में कहा गया था कि हल्का कर्मचारी संजय कुमार उनके जमीन के दाखिल खारिज केस नंबर 663/2005 के निपटारे के लिए पांच हजार रूपया रिश्वत की मांग रहा है. शिकायत के बाद विभाग ने मामले की गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया. गुरुवार को निगरानी टीम के द्वारा डियावां गांव के पुल पर रिश्वत के लेनदेन की पूरी प्रकिया की निगरानी की गयी. मौके पर ही हल्का कर्मचारी को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पटना के लिए रवाना हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
