परिचारी पद पर चयनित कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र

बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना की अनुशंसा के आधार पर समाहरणालय शेखपुरा अन्तर्गत कार्यालय परिचारी के पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों के बीच डीएम आरिफ अहसन के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 28, 2025 9:32 PM

शेखपुरा. बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना की अनुशंसा के आधार पर समाहरणालय शेखपुरा अन्तर्गत कार्यालय परिचारी के पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों के बीच डीएम आरिफ अहसन के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जिन्हें नियुक्ति पत्र दी गई उनमें अमित कुमार, दीपक कुमार, सितेश कुमार आनंद, बॉबी कुमार, सुनील कुमार, ललन कुमार, रामाशंकर कुमार, सूरज कुमार, मोहन कुमार मंडल, सुमद देवी, धर्मेन्द्र कुमार पासवान, नीलू कुमारी, रामइकबाल पंडित, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, गोविन्द कुमार एवं तबस्सुम खातुन शामिल हैं. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है