कुष्ठ रोगी खोजबीन अभियान आज से शुरू
जिले को कुष्ठमुक्त बनाने के लिये हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस दिनी कुष्ठ रोगी खोजबीन अभियान सोमवार से शुरू किया जायेगा़ इस अभियान का शुभारंभ 6 अक्टूबर से होगा
बिहारशरीफ. जिले को कुष्ठमुक्त बनाने के लिये हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस दिनी कुष्ठ रोगी खोजबीन अभियान सोमवार से शुरू किया जायेगा़ इस अभियान का शुभारंभ 6 अक्टूबर से होगा और 15 अक्टूबर तक चलेगा. गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ़ राम मोहन सहाय ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान की सफलता के लिये कुल 2415 टीम लगायी जायेगी और हरेक टीम में दो सदस्य को शामिल किया गया है. अभियान के दौरान टीबी रोगी मरीजों की खोजबीन में जुटे आशाकर्मी एवं आशा फैसिलेटर की मॉनिटरिंग की जायेगी जिसके लिये कुल 120 सुपरवाइजरों को भी लगाया गया है. अस्पतालों में स्क्रीनिंग से लेकर ईलाज की सुविधा :
कुष्ठ रोग के यह सभी है लक्षण :
-त्वचा पर हल्के या गहरे रंग के धब्बे– त्वचा छूने पर सुन्न महसूस होना
-सुन्नपन: हाथ, पैर या शरीर के अन्य हिस्सों की तंत्रिकाओं में क्षति– हाथ या पैरों की मांसपेशियों में कमजोरी
-चेहरे, कानों या अन्य जगहों पर त्वचा का मोटा होनाकुष्ठ रोग से बचाव के यह है उपाय :
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से बचें. कुष्ठ रोग संक्रमित व्यक्ति के शरीर के तरल पदार्थ और चकत्तों के संपर्क में आने से फैलता है, इसलिए ऐसे व्यक्ति के लंबे समय तक संपर्क से बचना चाहिए. प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत रखें. संतुलित आहार और पौष्टिक भोजन से अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत रखना कुष्ठ रोग के खतरे को कम कर सकते हैं. इसी प्रकारजागरूकता: कुष्ठ रोग और इसके लक्षणों के बारे में समुदाय और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है, ताकि समय पर निदान और इलाज किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
