अनुदानित दर पर कृषि विभाग ने बीज वितरण की शुरुआत

हरनौत प्रखंड क्षेत्र के किसानों को कृषि क्षेत्र में लाभान्वित करने के लिए वित्तीय रबी वर्ष 2025-26 के तहत कृषि विभाग के योजना अंतर्गत बीज वितरण का कार्यक्रम की शुक्रवार से शुरुआत कर दी है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 25, 2025 10:06 PM

बिहारशरीफ़. हरनौत प्रखंड क्षेत्र के किसानों को कृषि क्षेत्र में लाभान्वित करने के लिए वित्तीय रबी वर्ष 2025-26 के तहत कृषि विभाग के योजना अंतर्गत बीज वितरण का कार्यक्रम की शुक्रवार से शुरुआत कर दी है. इसे लेकर क्षेत्र के निबंधित किसानों को अनुदानित समर्थन मूल्य पर बीज वितरण योजना के तहत बीज मुहैया कराया जा रहा है. निबंधित किसान बीज लेने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजकिशोर चरण ने बताया कि 24 क्वींटल चना व 16 क्वींटल हरा मटर बीज जिले से प्रखंड के लिए आवंटित किया गया है. उन्होंने बताया कि कृषक विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं।किसान बीज खरीदकर कृषि हित में अधिकाधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं. उन्होंने बीज वितरण से जुड़े इस अभियान के तहत ऑनलाइन कर बीज समर्थन अनुदानित मूल्य पर लेने की अपील की है. ताकि दलहन की खेती को बढ़ावा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है