राजगीर के हनुमान मंदिरों में आज चढ़ाया जायेगा लंगोट
रामनवमी के मौके पर रविवार को शहर में लंगोट जुलूस निकाला जाएगा. इस लंगोट जुलूस के दौरान शहर के विभिन्न मठ मंदिरों में लंगोट चढ़ाया जायेगा. राम भक्त मोटरसाइकिल के साथ इस लंगोट जुलूस में शामिल होंगे.
राजगीर. रामनवमी के मौके पर रविवार को शहर में लंगोट जुलूस निकाला जाएगा. इस लंगोट जुलूस के दौरान शहर के विभिन्न मठ मंदिरों में लंगोट चढ़ाया जायेगा. राम भक्त मोटरसाइकिल के साथ इस लंगोट जुलूस में शामिल होंगे. यह लंगोट जुलूस राजगीर के निचली बाजार के महावीर मंदिर से निकलेगा. बड़ी संगत, हनुमानगढ़ी, सूर्यकुंड, ब्रह्मकुंड, बस स्टैंड, पुरानी लंका, पंडितपुर ओवरब्रिज स्थित हनुमान मंदिर, गिरियक रोड चौराहा हनुमान मंदिर एवं अन्य मंदिरों में लंगोट चढ़ाने का कार्य किया जायेगा.राजगीर में रविवार को ही रामनवमी का त्योहार मनाया जायेगा. घर – घर महावीरी ध्वज फहराने की तैयारी की गयी है. धार्मिक रीति रिवाज और भजन कीर्तन व आरती के साथ देवालयों और घरों में महावारी ध्वज फहराया जायेगा. रामनवमी को लेकर बाजारों में भी काफी चहलपहल है. बांस , महावीरी पताका, फल और प्रसाद के सामानों की खूब बिक्री हो रही है. हर उम्र के लोगों में रामनवमी को लेकर उत्साह है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
