किराना दुकान से लाखों की चोरी

स्थानीय प्रखंड अंतर्गत चंडी थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार में मंगलवार के रात्रि अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान में सेंधमारी कर नगद सहित लाखों रुपया के समान चोरी कर लिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 25, 2025 9:30 PM

नगरनौसा. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत चंडी थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार में मंगलवार के रात्रि अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान में सेंधमारी कर नगद सहित लाखों रुपया के समान चोरी कर लिया. चोरों ने बाजार के अजय किराना दुकान को निशाना बना चोरी के घटना को अंजाम दिया. चोरों दस इंच पक्का दीवार में सेंधमारी कर दुकान से चालीस हजार नगद,सिगरेट,काजू,गुटका सहित लगभग डेढ़ साल से अधिक का किराना समान की चोरी कर लिया. घटना के सम्बंध में पीड़ित दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार के रात्रि दुकान बंद कर घर चला गया. जब सुबह करीब नौ बजे दुकान खोलने आया तो पाया कि दुकान के पीछे वाला दीवार में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर लगभग चालीस हजार नगद, सिगरेट, काजू, गुटका सहित लगभग डेढ़ साल से अधिक का किराना समान की चोरी कर लिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही चंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच करते हुए पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी लिया. बतादें की रामघाट बाजार में चौकीदार की रात में ड्यूटी नहीं होने से इसका सीधा लाभ चोर उठा रहे हैं. चोर एक पर एक रामघाट में चोरी के घटना को अंजाम दे रहे हैं उसके बाद भी स्थानीय चौकीदार की रामघाट बाजार में ड्यूटी नहीं लगया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है