केजीबी में छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरा होने के अवसर पर समारोह के तहत जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत बेलछी गांव में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के बीच वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
शेखपुरा. राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरा होने के अवसर पर समारोह के तहत जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत बेलछी गांव में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के बीच वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका रूबी कुमारी, ममता कुमारी आदि के साथ सभी छात्राओं ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया. बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बालिकाओं ने इस गीत को लेकर अपने अपने विचार प्रकट किया. इसके पहले बताया गया कि आज के दिन 1875 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा आनंद मठ नामक उपन्यास की रचना की गई थी. इसमें पहली बार वंदे मातरम की चर्चा की गई. बाद में यह गीत भारत के मातृ भूमि शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक बनते हुए एकता, स्वाभिमान को जागृत करने की भावना के अभिव्यक्ति प्रदान करने वाला गीत बन गया और यह आज तक सभी भारतवासियों के दिल में राष्ट्र भक्ति का एक स्थाई प्रतिक बना हुआ है. यह गीत सभी युवाओं आने वाले पीढियों के दिलों में सम्माहित होकर राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत करने वाला गीत है. आज का दिन अमर कवि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को याद करने के साथ-साथ उनकी रचना वंदे मातरम को दिल में स्थान देने का समय है. सभी छात्राओं को इस जीत के भावार्थ को समझाते हुए उन्हें देश प्रेम के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
