कौशिल्या विगहा से युवक का शव बरामद

स्थानीय थाना क्षेत्र के कौशिल्या विगहा गांव के सोतापर बधार से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 24, 2025 9:27 PM

थरथरी. स्थानीय थाना क्षेत्र के कौशिल्या विगहा गांव के सोतापर बधार से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान कौशिल्या विगहा निवासी अखिलेश कुमार यादव 35 वर्ष के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही थरथरी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत्यु के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. घटना स्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की तहकीकात जारी है. कौशिल्या विगहा सोतापर गांव के पास उनका शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है