रामधुनी यज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

कसार थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में शनिवार सुबह 9 बजे रामधुनी यज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 11, 2025 9:28 PM

अरियरी. कसार थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में शनिवार सुबह 9 बजे रामधुनी यज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई. यह यात्रा शिवाला के समीप आयोजित होने वाले 24 घंटे के अखंड रामधुनी यज्ञ के पूर्व निकाली गई. शोभायात्रा में 181 कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर भाग लिया. कलश यात्रा शिवाला से प्रारंभ होकर कसार, अवगिल, धरमपुर और चांदी गांव होते हुए पुनः वृंदावन लौटकर शिवाला के पास सम्पन्न हुई.यात्रा में ढोल-नगाड़ों, बाजे-गाजे, हाथी और घोड़े की आकर्षक झांकी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. आयोजन समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद, उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद और सुनील कुमार सुमन ने बताया कि यह रामधुनी यज्ञ गांव में धार्मिक एकता और भक्ति भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक उल्लास का वातावरण छा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है