तीन बिजली मिस्त्री झूलसे, एक पटना रेफर
हिलसा विद्युत उपकेंद्र (बिजली कार्यालय) में शुक्रवार को अफरा तफरी तब मच गया जब मानव बल 33 हजार के नये ट्रांसफार्मर को शुक्रवार को बिजली की सप्लाई शुरू करने के लिए कार्य कर रहे थे.
हिलसा. हिलसा विद्युत उपकेंद्र (बिजली कार्यालय) में शुक्रवार को अफरा तफरी तब मच गया जब मानव बल 33 हजार के नये ट्रांसफार्मर को शुक्रवार को बिजली की सप्लाई शुरू करने के लिए कार्य कर रहे थे, इस दौरान तीन मानव बल करंट के संपर्क में आ गये और घायल हो गये, विद्युत उपकेंद्र में पद स्थापित मानव बल एवं बिजली कर्मियों में हड़कंप मच गया, आनंन-फानन में इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में लाकर भर्ती कराया गया, घायल मानव बल मनीष कुमार को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जबकि घायल मानव बल विजय कुमार एवं विक्की कुमार का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है, इस मामले में बिजली के एसडीओ आकाश कुमार गुप्ता नहीं जानकारी दिया के घटना के बाद विद्युत की सप्लाई रोक दी गयी है. समान स्थिति होने पर विद्युत की सप्लाई शुरू की गई, उन्होंने यह भी बताया कि बिजली विभाग के द्वारा बिजली की समस्या को लेकर 33000 का नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया है जिसकी शुरुआत शुक्रवार को करनी थी जिसको लेकर कुछ काम बाकी था. उसी का कार्य किया जा रहा था इस दौरान घटना घटी है. जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने अस्पताल के प्रति जताया आक्रोश हिलसा प्रखंड के 20 सूत्री के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल की लचर व्यवस्था है, उन्होंने कहां की प्राइवेट एंबुलेंस हिलसा में है लेकिन उसके पास ना ही लाइसेंस है और ना ही ऑक्सीजन एवं अन्य उपकरण है. जिसके कारण मरीज को मौत का सामना भी करना पड़ रहा है, हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में तीन सरकारी एंबुलेंस है लेकिन डिलीवरी पेशेंट को ग्रामीण क्षेत्र में वह छोड़ने गये जिसके कारण घायल मानव बल को पटना रेफर तो कर दिया गया लेकिन 2 घंटे तक अस्पताल में दर्द के मारे मरीज कराहते रहा. स्थानीय नेताओं ने यह भी कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल दलालों का अड्डा बन गया हैं, जो की आशा, ममता एवं महिला सुरक्षा कर्मी एवं अन्य दलाल लोग यहां के मरीजों को निजी अस्पताल में ले जा कर कमीशन प्राप्त करने के चक्कर में लगे रहते हैं. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक एसके सुधाकर ने बताया कि सरकार के द्वारा बेहतर विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए वह प्रयास करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
