उमैर खान के समर्थन में पहुंचे झारखंड के मंत्री

बिहारशरीफ में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के प्रत्याशी उमैर खान के समर्थन में पड़ोसी राज्य झारखंड सरकार के स्वास्थ विभाग के मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 1, 2025 9:43 PM

बिहारशरीफ. बिहारशरीफ में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के प्रत्याशी उमैर खान के समर्थन में पड़ोसी राज्य झारखंड सरकार के स्वास्थ विभाग के मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे. यहां उन्होंने महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान का विधानसभा वासियों के लिए संकल्प पत्र जारी किया. इस अवसर पर राजद के विधायक सतीश दास , कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री नरेश अकेला, राजद नेता वसीम नैयर अंसारी समेत महागठबंधन के सभी नेता मौजूद थे जिनके हाथों बिहारशरीफ विधानसभा का संकल्प जारी किया गया. इस अवसर पर मंत्री इरफान अंसारी ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराध बढ़ा हुआ है, मोदी जी ने खुद माना था कि बिहार से ज्यादा विकास झारखंड राज्य में हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उमैर खान एक नंबर पर है क्योंकि हमारे प्रत्याशी को सभी वर्ग समुदाय का समर्थन हासिल है. तेजस्वी यादव विकास करने वाले नेता हैं, उन्होंने स्थानीय विधायक पर कहा कि वो तो बॉम्बे रहने वाले विधायक हैं , जनता उन्हें पांच सालों तक खोजती रहती है. इस बार कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान ही जीतेंगे. शनिवार को इसके अलावा इरफान अंसारी जी का चुनावी जनसंपर्क बनौलिया , कोनासराय , छज्जू मोहल्ला और सोहडीह में हुआ. उन्होंने जनता से अपील की है कि भारी मतों से उमैर खान को जिताएं, बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बन रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है