केशोपुर में झारखंड ने नेपाल को 4-0 से हराकर जीता कप
जिले के केशोपुर में 16 नवंबर को त्रिपोलिया गोयल फुटबॉल टूर्नामेंट का 38वां संस्करण बालिका फुटबॉल फाइनल में नेपाल और झारखंड की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ.
बिहारशरीफ/ इस्लामपुर. जिले के केशोपुर में 16 नवंबर को त्रिपोलिया गोयल फुटबॉल टूर्नामेंट का 38वां संस्करण बालिका फुटबॉल फाइनल में नेपाल और झारखंड की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में झारखंड ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 4-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता टीम की ओर से मुस्कान कुमारी ने 3 गोल किए जबकि मनीषा कुमारी ने 1 गोल दागा. मैच का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने रिबन काटकर, दीप जलाकर और बैलून उड़ाकर किया. इस अवसर पर बेस्ट 22 का पुरस्कार मुस्कान कुमारी को और बेस्ट 11 का पुरस्कार मनीषा कुमारी को प्रदान किया गया. निर्णायक मंडल में वैशाली गोयल, सनी और अखिलेश कुमार शामिल थे. विजेता टीम को बैग, प्रमाणपत्र, मेडल, कप और 20,000 रुपये का पुरस्कार मिला, जबकि उपविजेता टीम को बैग, प्रमाणपत्र, मेडल, कप और 12,000 रुपये प्रदान किए गए. पुरस्कार वितरण समारोह में नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार और पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मैच का संचालन कुणाल बनर्जी ने किया, जो नेशनल खिलाड़ी और स्टेट रेफरी भी हैं. इस अवसर पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने टूर्नामेंट के संरक्षक त्रिपोलिया गोयल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह में डॉ. अमरेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार, पूर्व उप प्रमुख सुमंती देवी, लक्ष्मी बनर्जी, स्टेट खिलाड़ी गुलरेज अंसारी, पैक्स अध्यक्ष राम लखन सिंह, अतुल देव, विजय कुमार, पर्वेंद्र कुमार, मनोज चंद्रवंशी, असुरंजन कुमार, सुमन कुमार, उमेश चौहान, अंशु कुमार, सोनू, सृष्टि कुमारी, दिवेश झा, मुकेश कुमार, सूर्य देव प्रसाद, हनुमान जी, मनोज शादीपुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
