जीविका दीदियों ने मतदान के लिये किया प्रेरित
सामान्य प्रेक्षक शीतल नंदा की उपस्थिति में रामरायपुर में स्वीप से संबंधित गतिविधियां आयोजित की गईं.
शेखपुरा. सामान्य प्रेक्षक शीतल नंदा की उपस्थिति में रामरायपुर में स्वीप से संबंधित गतिविधियां आयोजित की गईं. इस अवसर पर वहां उपस्थित जीविका दीदियों, आंगनवाड़ी सेविकाओं और स्थानीय महिलाओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्हें लोकतंत्र के इस पर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. जीविका दीदियों ने इस अवसर पर 6 नवंबर को होने वाले मतदान में स्वयं शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने और अपने परिवार तथा पड़ोसियों को भी प्रेरित करने का सामूहिक संकल्प लिया.जीविका टीम द्वारा बताया गया कि यह अभियान लोकतंत्र की मजबूती के लिए किया जा रहा है और जीविका दीदियां समाज में बदलाव की वाहक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.जीविका दीदियों ने चेवाड़ा प्रखंड और घाटकुसुम्बा प्रखंड सहित सभी प्रखंडों में जगह जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. वहीं, दूसरी ओर आंगनवाड़ी सेविकाओं ने भी अपने अपने पोषक क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया. सभी लोगों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में रैली, गोष्ठी और शपथ ग्रहण जैसे व्यापक स्वीप गतिविधियां आयोजित की गईं.जीविका दीदियों और आंगनवाड़ी सेविकाओं ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी लोभ या भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और एक सशक्त तथा जागरूक भागीदारी सुनिश्चित करें. यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को उनके अधिकार और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.इसके अतिरिक विकास मित्र और टोला सेवक द्वारा भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में जाकर मताधिकार के प्रयोग हेतु वहां के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है तथा मतदान पर्ची की भी जानकारी प्राप्त की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
