हथकट्टा मोड़ से लौट रहे जेइ बदमाशों ने की छिनतई

थाना क्षेत्र के हथकट्टा मोड़ के समीप बिजली चोरी की छापेमारी के बाद बाइक से लौट रहे बिजली जेई साकेत कुमार से बाइक सवार बदमाशों ने रुपये व मोबाइल छीन लिए. घटना की सूचना चंडी पुलिस को दिया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 30, 2025 10:10 PM

चंडी. थाना क्षेत्र के हथकट्टा मोड़ के समीप बिजली चोरी की छापेमारी के बाद बाइक से लौट रहे बिजली जेई साकेत कुमार से बाइक सवार बदमाशों ने रुपये व मोबाइल छीन लिए. घटना की सूचना चंडी पुलिस को दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के सबन्ध में बताया जाता है कि राजबाद सहित अन्य गांव में बिजली चोरी की छापेमारी के बाद देर शाम कार्यालय कार्यालय लौटने के दौरान हथकट्टा मोड़ पर बाइक सवारों बदमाशों ने जेई के बाइक के आगे बाइक लगाकर मोबाइल, पॉकेट से पचपन सौ रुपया व बैग में रखा अन्य कागजात रखा छीन लिया. साथ मे बाइक की चावी निकालकर फरार हो गया ताकि बाइक से पीछा न कर सके. मोबाइल व पैसा की छिनतई की सूचना पास के गांव धरमपुर के ग्रामीणों को दिया गया. मौके पर कुछ ग्रामीण हथकट्टा मोड़ पहुंच गया. जिसमें से एक ग्रामीण के पास देशी कट्टा व कारतूस लिए हुए था. .ग्रामीण हाथ मे देशी कट्टा लेकर यह कहकर फायरिंग करने लगा कि जेई को कौन लूट लिया. तभी थरथरी किनोर से डीएसपी हिलसा की ओर जा रहे थे. तभी डीएसपी ने अपनी वाहन को रोककर फायरिंग कर रहे युवक को पकड़ लिया. युवक के पास एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया. पकड़ाया युवक चंडी पुलिस के हवाले कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान सैदबरही धरमपुर निवासी कुमार गौरव उर्फ बबलू के रूप में किया गया. गिरफ्तार युवक को न्यायालय में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है