विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू की हुई बैठक

आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारीयों में जुट गए हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 21, 2025 10:19 PM

सरमेरा (नालंदा) आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारीयों में जुट गए हैं. इस क्रम में जनता दल यूनाइटेड के नेताओं व कार्यकर्ताओं कि पंचायत स्तरीय बैठक की गई. पहली बैठक प्रखंड के ईसुआ पंचायत अंतर्गत पुराना ईसुआ गांव में तथा दूसरी बैठक मलावां पंचायत में की गई. जिसमें संगठन के पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया विजय प्रसाद ने की. जबकि संचालन मुन्ना कुमार ने किया. वक्ताओं ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे कन्या उत्थान योजना, नल-जल मेधा छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल, प्रत्येक घरों तक बिजली की व्यवस्था, वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, गरीब कल्याण अन्न योजना, आवास शौचालय, मनरेगा, स्वास्थ्य एवं कृषि सहित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की शत प्रतिशत जानकारी तमाम बूथ क्षेत्र के प्रत्येक घर के सदस्यों को अवगत कराने का आह्वान किया. कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में दुर्गम से दुर्गम इलाके के प्रत्येक घरों तक विकास की रोशनी पहुंचाई जा रही है. सुदूर इलाकों को बारहमासी सड़क से जोड़ा जा रहा है. इस सरकार ने विकास की एक लंबी लकीर खींची है. जो किसी के मिटाने से मिटने वाला नहीं है. इसलिए एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीताने के लिए कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़कर तत्पर रहने की अपील की गई. इस अवसर पर जिला सचिव सह पंचायत प्रभारी ध्रुव कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह, जिप उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार, ललन प्रसाद, नीतीश पटेल एवं दिलीप पटेल सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है