प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के फिर अध्यक्ष बने जयराम

लम्बे अर्से बाद राजगीर प्रखण्ड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन मंगलवार को सरकार द्वारा किया गया है. इस कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष नगर परिषद के मोरा निवासी जयराम सिंह को बनाया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 10, 2025 10:34 PM

राजगीर. लम्बे अर्से बाद राजगीर प्रखण्ड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन मंगलवार को सरकार द्वारा किया गया है. इस कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष नगर परिषद के मोरा निवासी जयराम सिंह को बनाया गया है. भूई की नूतन कुमारी (जिप सदस्य) को समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावे नगर परिषद के नेकपुर के तरूण ठाकुर, नगर परिषद के नाहुब के मनोज कुमार, शहर के अशोक नगर निवासी राजीव कुमार, खैरा चमन के मो. अरसद, लोदीपुर की चंचला वर्मा और इसी पंचायत के बेलदारी निवासी अजीत केवट को समिति का सदस्य बनाया गया है. इसी प्रकार शहर के पंचवटी नगर निवासी विपिन झा, पतेहिया के रामानंद प्रसाद, भूई के ममता देवी, शहर के गुलजारबाग निवासी रामलगन चौधरी, राजगीर के मुन्ना चौधरी, विरेन्द्र कुमार चौधरी और चन्दन कुमार को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है. इस समिति में उपाध्यक्ष सहित तीन सदस्य केवल भूई पंचायत के हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार शेष रिक्तियों पर मनोनयन बाद में किया जायेगा. एमपी, एमएलए और पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रखण्ड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति पदेन सदस्य होंगे.इस समिति में गोरौर, मेयार, बरनौसा, पथरौरा और नई पोखर पंचायत को जगह नहीं मिली है. इधर, युवा राजद के प्रदेश सचिव गोलू यादव और भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि नवगठित 20 सूत्री कमिटी में क्षेत्र, दल और सामाजिक संतुलन का ख्याल नहीं रखा गया है. कुछ को छोड़ कमिटी में सभी नये सदस्य हैं, जिनकी सामाजिक पहचान नगण्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है