सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षु जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत

शहर के सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के एक जवान की मौत मंगलवार की सुबह होने का मामला प्रकाश में आया है़ मृतक की पहचान राजस्थान के बीकानेर जिले के हादन निवासी पुखराज कदेल (24 साल), पिता भनवर लाल कादेल के रूप में की गयी है.

By AMLESH PRASAD | March 18, 2025 10:16 PM

राजगीर.

शहर के सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के एक जवान की मौत मंगलवार की सुबह होने का मामला प्रकाश में आया है़ मृतक की पहचान राजस्थान के बीकानेर जिले के हादन निवासी पुखराज कदेल (24 साल), पिता भनवर लाल कादेल के रूप में की गयी है. पुलिस उपमहानिरीक्षक सह प्राचार्य द्वारा थाने में दी गयी सूचना के अनुसार मृतक द्वारा सात फरवरी 2025 (अपराह्न) को बुनियादी प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट किया गया था. 18 मार्च 2025 की सुबह करीब 4:30 बजे कमरा नंबर एक में उसकी मृत्यु हो गयी है़ सूत्रों के अनुसार मृतक अजमेर ग्रुप सीआरपीएफ केंद्र से यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आया था़ रंगरुट जवान की संदिग्ध मौत से सभी सकते में हैं. लेकिन खुलकर कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है. सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट चंदन कुमार तिवारी ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुखराज कदेला 10 फरवरी 2025 से यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. वह अपने प्रशिक्षण के पांचवें सप्ताह में थे सोमवार रात को वह अपने बैरक में सामान्य रूप से सोने गया था़ लेकिन सुबह जब उनके साथियों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जब साथी जवानों को पुखराज की हालत संदिग्ध लगी, तो उन्होंने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. अधिकारियों के द्वारा उन्हें तत्काल यूनिट हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक ने पुखराज को मृत घोषित कर दिया. तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि हृदय गति रुकने से उनकी मौत हुई होगी. लेकिन अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आयेगा. राजगीर थाना पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर को सुपुर्द कर दिया गया है. सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेन्टर द्वारा मृतक के परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गयी है. उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह नगर बीकानेर भेजने की व्यवस्था की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है