जननायक कर्पूरी ठाकुर ही अतिपिछड़ों के मसीहा

जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हॉस्पीटल मोड़ पर कांग्रेस और राजद की नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी का पुतला दहन किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 23, 2025 10:50 PM

कांग्रेस-राजद की नीतियों के खिलाफ जदयू कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, राहुल गांधी का फूंका पुतला

बिहारशरीफ. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हॉस्पीटल मोड़ पर कांग्रेस और राजद की नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी का पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और राजद नेताओं पर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान करने का आरोप लगाया. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय चन्द्रवंशी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ों के मसीहा थे और हमेशा रहेंगे. उनके संघर्ष और उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेताओं द्वारा दिया गया बयान न केवल कर्पूरी ठाकुर का अपमान है बल्कि अतिपिछड़ा समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला कदम है. विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर परमानंद चन्द्रवंशी, अजय कुमार चन्द्रवंशी, सतीश ठाकुर, महेन्द्र चौहान, सूरजभान बिंद, विश्वजीत कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने एक सुर में कहा कि यदि कांग्रेस और राजद नेताओं ने अपनी बयानबाजी पर माफी नहीं मांगी तो जदयू सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है