फतुहा-इस्लामपुर मुख्य मार्ग कांवरियों से हुआ गुलजार

सावन महीने अब शेष तीन दिन रह गये हैं. फतुहां से वाणावर तक मुख्य मार्ग कांवरियों से गुलजार हो गया. बोलबम के नारे से पुरा माहौल गुंज उठा है.

By AMLESH PRASAD | August 6, 2025 10:43 PM

एकंगरसराय. सावन महीने अब शेष तीन दिन रह गये हैं. फतुहां से वाणावर तक मुख्य मार्ग कांवरियों से गुलजार हो गया. बोलबम के नारे से पुरा माहौल गुंज उठा है. बुधवार को कांवरिया संघ श्यामनगर कुण्डवापर के तत्वावधान में बनाया गया 551 फुट लंबा कांवर के साथ हजारों शिव भक्त कांवरियों ने भगवान शंकर, पार्वती एवं गणेश की झांकी को लेकर गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए फतुहां त्रिवेणी घाट से गंगा जल लेकर वाणावर जाने के क्रम में एकंगरसराय समेत कई जगहों पर दर्जनों शिवभक्तों द्वारा कांवर की पूजा अर्चना किया गया. साथ ही काँवरियो को भव्य स्वागत किया गया. कई जगहों पर निःशुल्क पेयजल, नींबू सर्वत, फल, मिठाई वितरण किया गया, 551 फुट कांवर का आयोजक प्रखर समाजसेवी सह शिव भक्त श्याम नगर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 5 अगस्त को युवा धर्मशाला कुण्डवा से कांवर लेकर सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने विभिन्न वाहनों से फतुहां त्रिवेणी घाट पहुंचे और इसके बाद 9 बजे रात्रि को 551 फुट कांवर के साथ यात्रा प्रारंभ किया. उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को युवा धर्मशाला कुण्डवा में विश्राम करेगा. 7 अगस्त को कांवर लेकर वाणावर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कांवर यात्रा की शुरुआत वर्ष 2022 में हुई थी. इस कार्य में सहयोग प्रदान करने वालों में लालू कुमार, रंजीत साव मुखिया, जयराम यादव सरपंच,बंटी शर्मा, अनिल कुमार, अजय सिंह, कामता शर्मा, संटू कुमार, सुरेश कुमार, निवास कुमार, गया पासवान समेत दर्जनों शिव भक्त लोग शामिल है. एकंगरसराय पहुंचने पर स्वागत करने वालों में शिव भक्त बिनोद यादव, अशोक पाण्डेय, टुनटुन यादव अनिल, किशोर कुमार समेत दर्जनों शिव भक्त लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है