ठंड में चोरी की घटनाओं पर रोकथाम का निर्देश

एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों ने भाग लिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 19, 2025 8:50 PM

शेखपुरा. एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने की. इस अवसर पर एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार, डीएसपी साइबर क्राइम ज्योति कुमारी, अंचल निरीक्षक सहित सभी थाना क्षेत्रों के प्रभारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान अक्टूबर महीने में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाइयों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गई. एसपी ने जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए चुनाव के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी. साथ ही ठंड के मौसम की शुरुआत को देखते हुए चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने, लंबित गिरफ्तारी वारंट, कुर्की-इश्तिहार सहित विभिन्न मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया. इस बैठक में टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार राजवंशी, देव कुमार, आयुष कुमार, विवेक कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है