Biharsharif News : बाइपास पर हादसों के मद्देनजर किया घटनास्थल निरीक्षण
हिलसा के पश्चिमी खोरमपुर बाइपास पर सड़क हादसों को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है.
बिहारशरीफ. हिलसा के पश्चिमी खोरमपुर बाइपास पर सड़क हादसों को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है. आठ मार्च, 2025 को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दिशांत कुमार, रोहित राज और ओम प्रकाश की मौत के बाद इस मार्ग को दुर्घटना-प्रवण माना जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार पांच जनवरी को संबंधित विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से घटनास्थल का निरीक्षण किया, ताकि हादसों के कारणों की पहचान कर भविष्य में इन्हें रोका जा सके. निरीक्षण के दौरान सड़क की बनावट, ट्रैफिक मूवमेंट, संकेतक, स्पीड कंट्रोल और तकनीकी खामियों की बारीकी से समीक्षा की गयी. अधिकारियों ने आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने और सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के निर्देश दिये. निरीक्षण में यातायात पुलिस उपाधीक्षक, मोटरयान निरीक्षक, आरसीडी के कनिष्ठ अभियंता और आइआरएडी के जिला रोलआउट प्रबंधक तनवीर आलम उपस्थित थे. अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना स्थलों की नियमित निगरानी और त्वरित सुधार से सड़क सुरक्षा को और प्रभावी बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
