नाला रोड में सीवरेज नेटवर्क कार्य का किया निरीक्षण
शहर के रामचंद्रपुर नाला रोड में सीवरेज नेटवर्क कार्य का बुधवार को बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के एमडी सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया.
बिहारशरीफ. शहर के रामचंद्रपुर नाला रोड में सीवरेज नेटवर्क कार्य का बुधवार को बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के एमडी सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नाला रोड स्थित मछली मंडी का भी निरीक्षण कर मौजूद कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया. इस निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया गया कि नाला रोड में सीवरेज नेटवर्क का कुछ कार्य शेष है. इस संबंध में एमडी सह नगर आयुक्त श्री मिश्रा द्वारा संबंधित संवेदक को निदेश दिया गया कि नाला रोड में सीवरेज से संबंधित शेष सभी कार्यों को अगले एक सप्ताह के अंदर पूर्ण किया जाय ताकि उक्त स्ट्रेच के उपर रोड का कार्य प्रारंभ किया जा सके. साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कुशवाहा धर्मशाला (मेन ड्रेन) का भी स्थल निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने कुशवाहा धर्मशाला से भत्तू सेठ तक पथ में शेष बचे हुए नाला एवं पथ के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने के लिये संवेदक को निदेशित किया. इस दौरान स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कई पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
