लोकायन नदी का किया निरीक्षण
जिला में संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं जल संसाधन विभाग के अपर सचिव यशपाल मीणा ने हिलसा प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत सोहरापुर पुल से लोकायन नदी के जलस्तर का स्थलीय निरीक्षण किया.
बिहारशरीफ. जिला में संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं जल संसाधन विभाग के अपर सचिव यशपाल मीणा ने हिलसा प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत सोहरापुर पुल से लोकायन नदी के जलस्तर का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नदी की बढ़ती धार और किनारों की स्थिति का जायजा लिया. विदित हो कि उदेरा स्थान से 1 लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो अब तक की तुलना में काफी अधिक है. इस कारण से एकंगरसराय, करायपरसुराय और हिलसा प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. डीएम ने हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी को आपदा प्रबंधन के तहत अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने संभावित प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव टीम की तत्परता, नाव, सामुदायिक भवनों की व्यवस्था, सूखा राशन व जरूरी दवाओं की उपलब्धता आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, हिलसा के अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया और ग्रामीण भी मौजूद थे. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें. बाढ़ से पहले की तैयारियों को लेकर यह निरीक्षण अहम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
