हिलसा सूर्य मंदिर छठ घाट का किया निरीक्षण
लोक आस्था का चार दिवसीय चैति छठ महापर्व को एसडीओ प्रवीण कुमार एवं डीएसपी सुमित कुमार सोमवार को हिलसा सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण करते हुए सबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया.
हिलसा: लोक आस्था का चार दिवसीय चैति छठ महापर्व को एसडीओ प्रवीण कुमार एवं डीएसपी सुमित कुमार सोमवार को हिलसा सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण करते हुए सबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने सूर्य मंदिर छठ घाट पर किये गए व्यवस्था को देखा. घाट पर जुटने बाली भीड़ एव अन्य प्रकार की जानकारियां लेते हुए कहा कि छठ घाट के प्रांगण में मेडिकल कैम्प लगाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करे कैम्प में सरकारी डॉक्टर, दवाई उपलब्ध एव एम्बुलेंस साथ मे रखे. ताकि किसी भी प्रस्थिति में श्रद्धालुओं को मदद मिल सके. इसके अलावे तालाब में पानी की गहराई को देखते हुए नाव एव गोताखोर की टीम को तत्पर रहना होगा. कंट्रोल रूम एव घाट परिषर में जिन्हें ड्यूटी लगाई गई है उन्हें ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करने की हिदायत देते हुए कहा कि इस आस्था के सैलाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी. वैसे लोगो पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि भीड़ भाड़ एव संकीर्ण जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने छठ मेला के दौरान शहर के अंदर छोटी बड़ी बाहनो की इंट्री पूर्णतः रूप से बन्द करने का निर्देश दिया एव घाट पर बाहर से व्रत करने के लिए आये लोगो की बाहन लगाने की पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. हिलसा नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बताया कि छटव्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए 6 चेंजिंग रूम,चार वाचिंग टावर बनाया गया है. एस यू कॉलेज का जर्जर भवन के किनारे पर वायरिंग कटिंग कर दिया गया है ताकि जर्जर भवन की ओर अंदर कोई प्रवेश न करें. छठव्रतियों को कोइ परेशानी नही हो जिसको लेकर हिलसा नगर परिषद के द्वारा बेहतर व्यवस्था किया जा रहा है इस मौके पर हिलसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार, हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे. डियावां छठ घाट का विधायक कृष्ण मुरारी शरण ने किया निरीक्षण करायपरसुराय:-चैती छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के पांच स्थानो के छठ घाट छठव्रतियों के लिए व्यवस्था किया जा रहा है जिसमें खासकर डियावां छठ घाट पर प्रखंड के सबसे ज्यादा भीड़ लगने वाला छठ घाट है. जिस पर प्रशासन छठ पर्व की तैयारी में जुट गया है. सोमवार को हिलसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया डियावां छठ घाट पर पहुंचे छठ घाट का निरीक्षण करते हुए स्थानीय पदाधिकारी को कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि तालाब में सुरक्षा के दृष्टि से बैरिकेटिंग की मजबूती पर भी ख्याल रखना है छट घाट एवं इर्द गिर्द भी लाईट की व्यवस्था करने को कहा गया साथ मे घाट परिसर में समुचीत साफ सफाई , पेयजल , मेडिकल टीम की व्यवस्था करने को कहा गया ताकि श्रद्धालुओ को किसी तरह की परेशानी न हो उसके अनुसार से छठ घाटो पर पूरी व्यवस्था करनी है।छठ घाट पर छठ मैया का प्रतिमा भी स्थापित की जाती है. छठ पूजा समिति को कंट्रोल रूम स्थापित करने का निदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
