उपरौरा गांव में फसल कटनी का किया निरीक्षण

अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार की उप निदेशक शशि प्रभा सोमवार को सदर प्रखंड के मुरौरा पंचायत अंतर्गत उपरौरा गांव में पहुंची जहां वह किसान सिद्धेश्वर मिस्त्री प्लॉट नंबर 1110 में गेहूं रब्बी फसल कटनी का निरीक्षण किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 7, 2025 9:40 PM

बिहारशरीफ. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार की उप निदेशक शशि प्रभा सोमवार को सदर प्रखंड के मुरौरा पंचायत अंतर्गत उपरौरा गांव में पहुंची जहां वह किसान सिद्धेश्वर मिस्त्री प्लॉट नंबर 1110 में गेहूं रब्बी फसल कटनी का निरीक्षण किया. इस दौरान फसल की स्थिति सामान्य रही. कटनी के उपरांत 10 मीटर गुणा 5 मीटर के दायरे में कुल 14 किलो 480 ग्राम प्प्रति हेक्टेयर 28.96 क्विंटल उपज दर का आकलन किया गया. इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी नालंदा ,कृषि समन्यवक मुरौरा पंचायत सहित किसान एवं अन्य ग्रामीण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है