विम्स में घायल युवक ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या
पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल में गुरुवार की सुबह इलाज के लिए भर्ती एक घायल युवक ने अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
बिहारशरीफ. पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल में गुरुवार की सुबह इलाज के लिए भर्ती एक घायल युवक ने अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं और बार-बार यही कह रहे हैं कि काश उन्होंने उसे अकेला न छोड़ा होता. सौरभ अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अस्पताल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य विवरण मांगा गया है. सड़क हादसे में हुआ था घायल, भर्ती था सर्जरी वार्ड में :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
