विम्स में घायल युवक ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या

पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल में गुरुवार की सुबह इलाज के लिए भर्ती एक घायल युवक ने अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 19, 2025 9:51 PM

बिहारशरीफ. पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल में गुरुवार की सुबह इलाज के लिए भर्ती एक घायल युवक ने अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं और बार-बार यही कह रहे हैं कि काश उन्होंने उसे अकेला न छोड़ा होता. सौरभ अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अस्पताल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य विवरण मांगा गया है. सड़क हादसे में हुआ था घायल, भर्ती था सर्जरी वार्ड में :

बुधवार को सौरभ एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसके बाद उसे विम्स पावापुरी के सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह वह अचानक वार्ड से यह कहकर बाहर निकला कि उसे पानी पीना है. लेकिन कुछ ही देर में वह फीमेल वार्ड के पास स्थित खिड़की से छलांग लगा दिया. जैसे ही युवक नीचे गिरा, अस्पताल कर्मी और मरीजों के बीच चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्होंने पूरी जानकारी संबंधित प्रशासन को दी है. पावापुरी ओपी अध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में यह सामने आया है कि सौरभ बीते दो वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था. उसका इलाज पटना के एक मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था. परिजन ने यह भी बताया कि सौरभ को नशे की लत भी थी और इसी कारण वह कई बार आक्रामक और अनियंत्रित व्यवहार करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है