मॉडल अस्पताल में लोगों को दी परिवार नियोजन की जानकारी

विश्व गर्भ निरोध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मॉडल सदर अस्पताल में परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष स्टॉल लगाया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 26, 2025 9:43 PM

बिहारशरीफ : विश्व गर्भ निरोध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मॉडल सदर अस्पताल में परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष स्टॉल लगाया गया. इस स्टॉल पर गर्भ निरोधक दवाओं सहित कई प्रकार की महत्वपूर्ण सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई गई. स्टॉल का उद्घाटन अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. कुमकुम प्रसाद द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि बच्चों के जन्म में अंतर रखना माँ और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है. यह न केवल माँ को अगले गर्भधारण के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार होने का समय देता है, बल्कि बच्चे को भी उचित पोषण और देखभाल सुनिश्चित करता है. उन्होंने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई प्रकार की गर्भ निरोधक दवाइयाँ और सामग्री अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई उपाय उपलब्ध

इस अवसर पर पीरामल के प्रोग्राम लीडर राजीव रंजन ने जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न उपायों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला बंध्याकरण (नसबंदी), पुरुष नसबंदी, गर्भ निरोधक गोलियाँ, कॉपर-टी और कंडोम जैसे कई साधन पूरी तरह निःशुल्क मुहैया कराए जा रहे हैं. सरकार इन उपायों को अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहन राशि भी देती है. पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए पुरुषों को भी आर्थिक मदद दी जाती है, जिसे परिवार नियोजन का सबसे सरल और प्रभावी तरीका माना जाता है.

परिवार नियोजन के फायदे :

परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का साधन नहीं है, बल्कि यह स्वस्थ और खुशहाल जीवन का आधार है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह परिवार को अपनी आर्थिक और सामाजिक स्थिति के अनुसार बच्चों की संख्या सीमित रखने का अधिकार देता है. छोटे परिवार होने से बच्चों को बेहतर शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं, जिससे उनका भविष्य उज्जवल होता है. साथ ही, परिवार नियोजन माँ के जीवन की रक्षा करता है और मातृ-मृत्यु दर को कम करने में सहायक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है