चुनाव को लेकर वाहनों के अधिग्रहण ने बढ़ायी लोगों की परेशानी

हिलसा कर के रामबाबू हाइस्कूल के मैदान में हिलसा विधानसभा एवं इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं.

By AMLESH PRASAD | November 4, 2025 10:33 PM

हिलसा. हिलसा कर के रामबाबू हाइस्कूल के मैदान में हिलसा विधानसभा एवं इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं. इसी क्रम में वाहन कोषांग में वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है. हिलसा विधानसभा के लिए वाहन कोषांग प्रभारी सह अंचलाधिकारी मोहम्मद इकबाल अनवर ने बताया कि चुनाव के दौरान विभिन्न निर्वाचन कार्यों में उपयोग के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया गया. वाहन मालिक अपने वाहनों को जमा कराने में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं. अब तक अधिकांश वाहन स्वामी अपने वाहन जमा कर चुके हैं, जबकि शेष वाहनों की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि वाहनों के अधिग्रहण के साथ ही उनके स्वामियों को अग्रिम भुगतान तुरंत उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि किसी को असुविधा न हो. हिलसा विधानसभा क्षेत्र से कुल 311 वाहनों का अधिग्रहण कर लोक बुक खोल दिया गया. इसी प्रकार इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से वाहन कोषांग प्रभारी सह सीओ किशोर चौधरी ने बताया कि चुनाव के दौरान विभिन्न निर्वाचन कार्यों में उपयोग के लिए वाहनों का अधिग्रहण 322 वाहनों का अधिग्रहण कर लोक बुक खोल दिया जिसमे यात्री बस, पिकअप, बोलेरो, टाटा मैजिक समेत वाहनों की आवश्यकता चुनावी कार्य के लिए पड़ेगी. विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों के अधिग्रहण से सवारी गाड़ियों के कम होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं मंगलवार को जहां चुनावी प्रचार थम गया. वहीं बुधवार को मतदान कर्मियों को डिस्पैच भी किया जायेगा. ऐसे में मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने शहर के अधिकांश सवारी गाड़ी जैसे ऑटो व चारपहिया वाहनों सहित मालवाहक वाहनों का अधिग्रहण कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है