चुनाव को लेकर वाहनों की जांच में आयी तेजी

विधानसभा चुनाव में अवैध हथियारों की आवाजाही पर रोक और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कारवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की ओर से जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 29, 2025 9:52 PM

घाटकोसुम्भा. विधानसभा चुनाव में अवैध हथियारों की आवाजाही पर रोक और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कारवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की ओर से जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को घाटकोसुम्भा में वाउघाट थाना पुलिस की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया. वहीं,सदर प्रखंड के कारे गांव में केंद्रीय पुलिस सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इसके साथ ही ग्रामीणों के बीच विश्वास जगाते हुए बिना किसी भय के मतदान में भाग लेने की अपील लोगों से की. इसके साथ ही किसी के द्वारा डराए जाने पर इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है