सोहसराय, अस्थावां और पीरबीघा ओपी को मिले प्रभारी

एसपी भारत सोनी ने जिले के तीन थानों में थानाध्यक्षों का तबादला किया है. सोहसराय, अस्थावां और पीरबीघा ओपी में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गयी है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 21, 2025 9:04 PM

बिहारशरीफ. एसपी भारत सोनी ने जिले के तीन थानों में थानाध्यक्षों का तबादला किया है. सोहसराय, अस्थावां और पीरबीघा ओपी में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गयी है. एसपी ने बताया कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया नियमित स्थानांतरण है. जारी आदेश के अनुसार, सोहसराय थाना के नए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मुकेश बनाए गए हैं. वे इससे पहले वे बिहार शरीफ कोर्ट में तुरंत विचरण शाखा के प्रभारी थे वहीं, सोहसराय में पदस्थापित रहे पु०नि० राजमणि को अब अस्थावां थाना की कमान सौंपी गई है. इसी क्रम में पीरबीघा ओपी में दारोगा हरिनंदन कुमार को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. वे पहले वे पुलिस केंद्र में तैनात हैं. एसपी भारत सोनी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र नवपदस्थापन स्थल पर योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है