विधायक ने नवनिर्मित विद्यालय भवन का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत इसलामपुर नगर के बुढ़ानगर मोहल्ला स्थित शाह अब्दुल कादिर मेमोरियल सोसाइटी के अंतर्गत संचालित जी.एम.के. उच्च विद्यालय में तेरह लाख पचास हजार रुपये की लागत से बने नवनिर्मित भवन का शनिवार को विधायक राकेश कुमार रौशन ने उद्घाटन किया.
इसलामपुर. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत इसलामपुर नगर के बुढ़ानगर मोहल्ला स्थित शाह अब्दुल कादिर मेमोरियल सोसाइटी के अंतर्गत संचालित जी.एम.के. उच्च विद्यालय में तेरह लाख पचास हजार रुपये की लागत से बने नवनिर्मित भवन का शनिवार को विधायक राकेश कुमार रौशन ने उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद आयोजित सभा की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष एजाज अहमद अधिवक्ता ने की. मौके पर विधायक ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विद्यालय में अभिनंदन समारोह के दौरान नया भवन बनाने का वादा किया था, जिसे अब पूरा किया गया है. उन्होंने बताया कि सांसद निधि से 30 लाख रुपये की राशि से खानकाह हाई स्कूल के मैदान का बाउंड्रीकरण कराया गया. वहीं सुभाष हाई स्कूल मैदान में स्टेडियम निर्माण की घोषणा के बावजूद काम नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में अब तक 15 करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दिलाई गई है, जिनमें सड़कों और नालों का निर्माण शामिल है. ये कार्य दुर्गा पूजा के बाद शुरू होंगे. विधायक ने नगर परिषद कार्यालय पर योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति लंबित रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इस अवसर पर विद्यालय सचिव सैयद शाह सैफुद्दीन अब्दाली राजी, प्रधानाध्यापक संजय कुमार राय, पूर्व उपाध्यक्ष एजाज अहमद अधिवक्ता, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव सहित कई शिक्षक और गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
