बिंद में 21 सौ महिलाओं ने निकाली कलशयात्रा

बिंद बाजार में रासलीला व भागवत कथा शुरू होने से पहले कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 12, 2025 10:10 PM

बिंद. बिंद बाजार में रासलीला व भागवत कथा शुरू होने से पहले कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शोभायात्रा में माता भगवती, गणेश व हनुमान कि झांकी के साथ 21 सौ महिलाओं कि कलशयात्रा निकली. गाजे बाजे व घोड़े के साथ निकली कलशयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. माँ महारानी मंदिर परिसर से महिलाओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जलभरी किया. मंदिर परिसर से निकली शोभायात्रा दूर्गा मंदिर, ठाकुरवाड़ी, शिवालय, देवी स्थान, बाबा चौक, थाना बस पड़ाव होते रासलीला मंडप पर पहुंची. इस दौरान जय माता दी कि जयघोषों से बाजार गुंजायमान हो गया. काशी से आये पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार से कलश कि स्थापना कराई. समाज सेवियों ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं व आने जाने वाले राहगीरों को सरवत पिलाया. रासलीला कमिटी के अध्यक्ष जिलापरिषद सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष बिपिन कुमार ने कहा कि अठारह भुजाओं वाली माता मंदिर कि स्थापना दिवस पर 15 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वृन्दावन कि आदर्श बलराम की टीम श्री कृष्ण कि लीला व काशी के विद्वान भागवत कथा करेंगें. इस कलश शोभायात्रा में करीब पांच हजार से अधिक लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में रविकांत गुप्ता, अजय लाल, द्वारिका प्रसाद, नवीन पाण्डेय, धर्मेन्द्र पांडेय, शंकर चौधरी, अमरेश कुमार, वितेश कुमार ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है