आर्केस्ट्रा की आड़ में अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़

राजगीर और सिलाव के शहरी क्षेत्र में आर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहे अवैध देह व्यापार नेटवर्क का पुलिस ने बुधवार को भंडाफोड़ किया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 3, 2025 9:20 PM

राजगीर. राजगीर और सिलाव के शहरी क्षेत्र में आर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहे अवैध देह व्यापार नेटवर्क का पुलिस ने बुधवार को भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 10 नर्तकियों को हिरासत में लिया है. इनमें पाँच नाबालिग शामिल हैं. एक मकान मालकिन को भी गिरफ्तार किया गया है। इस गंभीर मामले में राजगीर थाना में 10 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें आर्केस्ट्रा संचालक और मकान मालिक भी शामिल हैं. राजगीर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग नर्तकियों को जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट भेजा गया है, जबकि वयस्क महिलाओं को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने राजगीर के बंगाली पाड़़ा और अन्य क्षेत्रों में छापे मारे, जहां से नर्तकियों को बरामद किया गया है. वहीं सिलाव में चल रहे अन्य ठिकाने पर भी छापामारी की गई, लेकिन वहाँ सभी नर्तकियाँ पहले से ही फरार मिलीं. जांच में खुलासा हुआ कि अवैध तरीके से दर्जनों लड़कियों को इन ठिकानों पर रखा गया था. आर्केस्ट्रा की आड़ में उनसे अनैतिक कार्य करवाए जा रहे थे. हिरासत में ली गई युवतियों ने बताया कि वे तन्मय नामक आर्केस्ट्रा समूह के लिए काम कर रही थीं. पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालक पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मकान मालकिन की लापरवाही को भी गंभीर अपराध करार दिया है. थानाध्यक्ष के अनुसार मकान मालिकों पर यह जिम्मेदारी है कि वे किरायेदारों का पुलिस सत्यापन कराएं. लेकिन इस मामले में बिना किसी जांच के मकान किराए पर दे दिया गया है, जो कि नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. पुलिस ने मकान मालकिन के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है. क्षेत्र में बढ़ती ऐसी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को किराए पर मकान देने से पहले उसका सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि अपराध और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है