बिंद में दो पक्षों में हुई मारपीट में पति व पत्नी जख्मी

स्थानीय बाजार में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये. दोनों में पहले तु-तु मैं मैं हुई, इसके बाद दोनों पक्ष में लाठी व डंडे से जमकर मारपीट हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 16, 2025 10:42 PM

बिंद. स्थानीय बाजार में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये. दोनों में पहले तु-तु मैं मैं हुई, इसके बाद दोनों पक्ष में लाठी व डंडे से जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में एक पक्ष के पति व पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों में बिंद बाजार निवासी बिनोद कुमार उर्फ सनोज कुमार व संगीता देवी है. परिजन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने दोनों को प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित ने आबेदन दिया है और पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी बिंद गाँव निवासी रविशंकर कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है