विवाहिता की हत्या मामले में पति और ससुर गिरफ्तार
राजगीर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में शुक्रवार की रात एक और सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है.
राजगीर. राजगीर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में शुक्रवार की रात एक और सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. गांव के सूरज सिंह की पत्नी रानी कुमारी (31 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए तत्परता से कार्रवाई की है. मृतका के पति सूरज सिंह और ससुर कौशल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सास, ननद और ननद के पति फरार बताये जा रहे हैं. घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मानपुर थाना क्षेत्र के छातो निवासी और मृतका के भाई दीपक कुमार ने राजगीर थाना में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. एफआईआर में पति सूरज सिंह, ससुर कौशल सिंह, सास, ननद और ननद के पति को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में दहेज उत्पीड़न और हत्या का गंभीर आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही रानी को ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. कई बार समझौते के प्रयास के बावजूद ससुराल पक्ष के लोग उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करते रहे हैं. शुक्रवार की रात रानी की हत्या कर शव को घर के एक कमरे में छोड़ दिया गया. जब सुबह इसकी सूचना मायके वालों को मिली तो वे धर्मपुरा पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार सिंह और थानाध्यक्ष रमण कुमार दल बल के साथ धर्मपुरा पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गये.ग्रामीणों के अनुसार धर्मपुरा गांव में यह कोई पहली हत्या नहीं है. कुछ वर्ष पहले मृतका के दादा ससुर कपिलदेव सिंह की भी निर्मम हत्या कर दी गई थी. गांव में अबतक करीब एक दर्जन हत्याएं हो चुकी हैं. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं. इस घटना से पूरे धर्मपुरा गांव में सन्नाटा पसर गया है, वहीं मृतका के मायके मानपुर थाना क्षेत्र के छातो गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है. परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
