हिलसा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जनसभा आज

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को हिलसा विधानसभा क्षेत्र के पटेल कॉलेज के समीप चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 29, 2025 9:45 PM

हिलसा़ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को हिलसा विधानसभा क्षेत्र के पटेल कॉलेज के समीप चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. अनुमंडल मुख्यालय में पहली बार किसी केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों में भी उत्साह दिख रहा है. इसकी जानकारी भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष मंजय चंद्रवंशी ने दिया. उन्होंने कहा कि एनडीए समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. गुरुवार को दिन के करीब एक बजे गृह मंत्री का आगमन होगा. उनके आगमन को लेकर विभिन्न स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है. उन्होंने लोगों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रस्तावित हिलसा जनसभा में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है