13 मार्च से 15 मार्च तक मनेगी होली, जिला प्रशासन ने जारी किया संयुक्त आदेश
जिले में शांतिपूर्ण माहौल में होली संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है.
बिहारशरीफ. जिले में शांतिपूर्ण माहौल में होली संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इस नियंत्रण कक्ष के लिए एक टॉल फ्री नंबर 18003456323 जारी किया गया है, जिस पर 13 से 15 मार्च तक किसी भी प्रकार की आपराधिक या असामाजिक तत्वों से संबंधित सूचना दी जा सकती है. इसको लेकर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि इस वर्ष होली का त्योहार 13 मार्च से 15 मार्च तक मनाया जायेगा. इस दौरान होलिका दहन, होली खेलने और झुमटा निकालने की परंपरा है. होलिका दहन की रात को आस-पास के घास-फूस और लकड़ी जलाने से तनाव और झगड़े की संभावना बढ़ सकती है, इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. होली के दौरान रंग, अबीर और कीचड़ फेंकने का प्रचलन है, लेकिन इसके साथ ही अप्रिय घटनाएं भी हो सकती हैं. इसलिए, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे केवल उन लोगों पर रंग और अबीर फेंकें जिन्हें यह स्वीकार्य हो. खासकर उन क्षेत्रों में जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग रहते हैं, वहां विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके अलावा, प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए भी कहा है. रेलवे लाइन, मुख्य सड़क मार्ग, स्टेशन, बस पड़ाव और निकटवर्ती गांवों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. यह जिला सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है, इसलिए प्रशासन ने विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा है. शहर के चिह्नित स्थानों पर होगी विशेष निगरानी : शहर के चिन्हित स्थानों पर प्रशासन की विशेष निगरानी होगी. चांदनी कलाली के पास, दुर्गा स्थान कटरा पर, दुर्गा स्थान मथुरिया महल्ला, ब्रह्मस्थान शिव मंदिर के पास, कनुनिया गली के पास, भरावपर मोड़ के पास, खरादी महल्ला, आलमगंज पोस्ट ऑफिस के पास, शिवपुरी महल्ला, आलमगंज डेकोरशन गली, गांधी नगर रामचन्द्रपुर, कटहल टोला, बीच बाजार, सोहडीह महुआतर, सहोखर, आशानगर, बसारविगहा, 17 नं रोड, छोटी पहाड़ी, जलालपुर, सोहसराय संगत पर, अम्बेर मोड़, नईसराय, बनौलिया, पुलपर, कटरापर को विशेष निगरानी वाले सूची में रखा गया है. झुमटा और मटका फोड़ कार्यक्रम वाले स्थानों पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश जारी किया गया है. जिले के सात थाना को विशेष निगरानी वाले सूची में रखा गया है. इसके अतिरिक्त सभी थाना को सतर्क रहने और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने को निर्देश दिये गये हैं. थानावार विशेष निगरानी वाले स्थान बिहारशरीफ थाना अंतर्गत कटरापर, पुलपर, भरावपर, गगन दिवान, बनौलिया, बड़ी दरगाह, मणीराम बाबा अखाड़ा, महलपर, अम्बेर चौक, अस्पताल चौक, कागजी मोहल्ला सोहसराय थाना अंतर्गत खासगंज, सोहडीह, बंधु बाजार, बसारविगहा भागन विगहा थाना अंतर्गत भागनविगहा लहेरी थाना अंतर्गत गगनदीवान सिलाव थाना अंतर्गत सिलाव बाजार, कराह, सिलावडीह, बड़ी सिलाव हिलसा थाना अंतर्गत दरगाहपर, दरगाह रोड एकंगरसराय थाना अंतर्गत धुरगांव में विशेष प्रशासनिक को सतर्कता के लिए प्रतियुक्त किये गये हैं. असामाजिक तत्वों पर भी विशेष निगरानी होली के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष निर्देश जारी किए हैं. दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है और उन्हें संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, आसूचना संग्रह के लिए भी विशेष प्रयास किए जायेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में स्थिति की निगरानी करेंगे और किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तुरंत देंगे. असामाजिक तत्वों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी और उनके खिलाफ आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर प्रस्थान करने से पहले पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल से संपर्क स्थापित करें. अफवाहों का खंडन और इसके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा, शांति समिति का गठन करने के लिए भी कहा गया है, जिसमें दोनों समुदायों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा. असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस और दंडाधिकारियों को शांति समिति के सदस्यों से परिचित कराया जायेगा. प्रशासन ने होली के अवसर पर 19 प्रशासनिक केंद्र-सह-नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है, जहां से विधि-व्यवस्था पर निगरानी रखी जायेगी. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में समय-समय पर पैदल गश्ती करेंगे और अवांछनीय तत्वों पर नजर रखेंगे. इसके अलावा, प्रशासनिक केंद्र-सह-नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जहां से विधि-व्यवस्था पर निगरानी रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
