स्कूल स्वास्थ्य व आरोग्य कार्यक्रम के लिए पुरस्कृत हुए एचएम व छात्र- छात्राएं

आयुष्मान भारत अंतर्गत स्कूल स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल बिहार शरीफ में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

By AMLESH PRASAD | March 25, 2025 10:39 PM

बिहारशरीफ. आयुष्मान भारत अंतर्गत स्कूल स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल बिहार शरीफ में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता पहली शर्त है स्कूली बच्चे तथा बच्चों को पढ़ने वाले शिक्षक तथा प्रधानाध्यापक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. विद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखकर तथा बच्चों में स्वच्छता की आदत डालकर बीमारियों से दूर रहा जा सकता है. इस अवसर पर जिला स्तर पर प्रथम तीन अच्छे प्रदर्शन करने वाले चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, स्वास्थ्य एवं आरोग्य राजदूत तथा स्वास्थ्य एवं आरोग्य संदेशवाह को को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत होने वालों में तीनों स्कूलों के प्रधानाध्यापक तथा आरोग्य दूत बच्चे शामिल थे. इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सादिकपुर, एकंगरसराय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार, आरोग्य दूत अंकित कुमार, जुली कुमारी, आरोग्य संदेशवाहक खुशी कुमारी तथा बंटी कुमार तथा नालंदा कॉलेजियट 2 स्कूल, बिहारशरीफ के प्रधानाध्यापक परवेज आलम, आरोग्य दूत पुनम सिन्हा, प्रमिला कुमारी, आरोग्य संदेशवाहक प्रिन्स कुमार वर्मा तथा नीरज कुमार के साथ-साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय भैसासुर, बिहारशरीफ की प्रधानाध्यापिका ममता रानी सिन्हा आरोग्य दूत अलका कुमारी, कृति किरण, आरोग्य संदेशवाहक पिहु कुमारी तथा सुनिता कुमारी शामिल थे.

कॉलेज से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर लिये गये निर्णय

बिहारशरीफ. स्थानीय रामलखन सिंह यादव, कॉलेज बिहारशरीफ में मंगलवार को कॉलेज शासी निकाय की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रो (डॉ) जयराम प्रसाद ने की. बैठक में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ सुबोध कुमार सिंह एवं सचिव अजीत सिंह ने कार्यवृत पर गहन विचार विमार्श करते हुए शिक्षक-कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार के आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उनसे पूर्व की भांति सकारात्मक योगदान की उम्मीद जतायी. अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ रामावतार सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. बैठक में सभी समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से करने का निर्णय लिया गया. बैठक के अंत में प्रभारी प्राचार्य डॉ सुबोध यादव ने कहा कि महाविद्यालय कोष के अनुसार जल्द ही सम्मानजनक वेतन वृद्धि के प्रस्ताव पर भी सहमति बनायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है