मतदान प्रतिशत में ऐतिहासक उछाल

जिले में इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. शाम पांच बजे तक जिले का कुल औसत मतदान 57.58 प्रतिशत रहा, जो पिछले चुनावों की तुलना में एक सकारात्मक बदलाव माना जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 6, 2025 11:10 PM

बिहारशरीफ. जिले में इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. शाम पांच बजे तक जिले का कुल औसत मतदान 57.58 प्रतिशत रहा, जो पिछले चुनावों की तुलना में एक सकारात्मक बदलाव माना जा रहा है. इस बढ़ोतरी के पीछे फर्जी और मृत मतदाताओं के भौतिक सत्यापन जैसी कड़ी प्रक्रियाएं, सरकारी योजनाओं के सीधे लाभ (जीविका दीदियों को सहायता, वृद्धा पेंशन में वृद्धि, छात्रवृत्ति), और प्रशासन की नवीन पहल मुख्य रूप से जिम्मेदार माने जा रहे हैं. वहीं प्रशासन ने पारंपरिक नुक्कड़ नाटकों के स्थान पर जीविका समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता फैलाई. प्रवासी मजदूरों के कम लौटने के बावजूद बढ़ा मतदान प्रतिशत इस रणनीति की सफलता को दर्शाता है. यह उच्च मतदान नालंदा के मतदाताओं में लोकतंत्र के प्रति बढ़ती जागरूकता और सक्रिय भागीदारी का प्रतीक है. क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत (शाम 6 बजे तक): अस्थावां: 54.65प्रतिशत बिहारशरीफ: 53.05 प्रतिशत राजगीर: 60.80 प्रतिशत इस्लामपुर: 59.84 प्रतिशत हिलसा: 60.31 प्रतिशत नालंदा: 60.63 प्रतिशत हरनौत: 55.72 प्रतिशत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है