biharsharif news : बिहार में हुए हैं ऐतिहासिक विकास कार्य : श्रवण कुमार
biharsharif news : बिहारशरीफ में सड़कों और भवनों का किया उद्घाटन, कहा-योजनाओं से बदल रही बिहार की तस्वीर
बिहारशरीफ. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार ने सोमवार को बिहारशरीफ प्रखंड और एकंगरसराय क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. मध्य विद्यालय परिसर, बिहारशरीफ में 7.80 लाख रुपये से निर्मित पेवर ब्लॉक का उद्घाटन, नीमतर से लौरैया स्थान दरगाह तक 9.38 लाख रुपये से निर्मित पीसीसी ढलाई सड़क का उद्घाटन, एकंगरसराय एनएच से गोलापर होते हुए वियावानी तक 51.08 लाख रुपये से सड़क निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया गया.बिहार ने बदली अपनी तकदीर और तस्वीर
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज बिहार हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. हर गांव पक्की सड़क से जुड़ चुका है. बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं. सात निश्चय योजना ने बिहार को नयी पहचान दी है. युवाओं को रोजगार, बेटियों को सशक्तिकरण और गांवों को स्मार्ट बनाने की दिशा में काम हुआ है. उन्होंने कहा कि आज बिहार के युवाओं के पास सिर्फ नौकरी की तलाश करने का विकल्प नहीं है, बल्कि वे स्टार्टअप शुरू कर दूसरों को नौकरी देने की क्षमता रखते हैं. राज्य सरकार 50% तक अनुदान देकर युवाओं के सपनों को पंख दे रही है.महिलाओं को बनाया सशक्त, दी गयी सामाजिक सुरक्षा
मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार ने महिलाओं को निडर और सशक्त बनाया है. शिक्षा, सुरक्षा और स्वावलंबन के क्षेत्र में बिहार का काम पूरे देश में मिसाल है. वियावानी पंचायत में वर्तमान में 582 वृद्धजन, 89 दिव्यांगों और 452 विधवाओं को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है.अब बिहारी कहलाना गर्व की बात
मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव और जदयू जिला प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास कार्यों का डंका आज पूरे देश में बज रहा है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, युगल किशोर, मुखिया नीतीश पांडेय, सरपंच धनंजय कु, मुखिया प्रमोद यादव, मंटू कुशवाहा, रामजन्म रविदास, धीरज पटेल, ललन कुशवाहा, संजय कुमार, शिवनंदन प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
